भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के 10 पदों पर सीधे नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदकों की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2018 को 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये और इसके लिये कोई भी भारतीय जिसे सरकारी या निजी क्षेत्र में काम करने का 10 वर्षों का अनुभव है वह आवेदन कर सकता है।
मोदी सरकार ने हमेशा से ही केंद्र सरकार में प्रतिभावान व्यक्तियों की सीधी नियुक्ति की नीति का समर्थन किया था लेकिन ऐसा पहली बार है कि संयुक्त सचिव स्तर पर सीधी भर्ती के लिये 10 पदों के लिये औपचारिक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
विज्ञापन के अनुसार सरकार राजस्व, वित्तीय सेवायें, आर्थिक मामले, कृषि सहयोग एवं कृषक कल्याण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, पर्यावरण, वन एवं पर्यावरण नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्ड्यन एवं वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में दक्षता रखते हों।
आवेदकों के पास सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र या निजी क्षेत्र में काम का कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
हालांकि इस कदम का राजनीतिक विरोध भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने इसे आरक्षण विरोधी कदम करार दिया वहीं कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये।