भाजपा ने युवा, रोजगार, पलायन, गैरसैंण राजधानी जैसे अहम मुद्दों पर आधारित विजन डाक्यूमेंट 2017 की शक्ल में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। शाम को उन्होंने देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हरबंस कपूर के समर्थन में जन सभा की।
भाजपा की सरकार आई तो रिक्त पदों पर 6 माह में भर्तियां हो जाएंगी, भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सौ दिन में खंडूड़ी का लोकायुक्त एक्ट लागू होगा और वर्ष 2019 तक हर गांव सड़क से जुड़ जाएगा। मेधावी छात्रों को लैपटॉप व स्मार्टफोन और सेवारत अतिथि व संविदा शिक्षकों व कर्मचारियों का समायोजन जैसी लुभावनी घोषणाओं का भी प्रावधान है।
स्थाई राजधानी पर पार्टी ने मामला विधानसभा सदन पर छोड़ कर किनारा कर लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्र और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में शनिवार को डाक्यूमेंट जारी किया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पूर्व पीएम अटल जी ने अलग राज्य की उम्मीद को पूरा किया, अब केंद्र की मोदी सरकार इसे खुशहाल बनाने के लिए संकल्प ले रही है।
वरिष्ठ नेता बची सिंह रावत के तैयार विजन डाक्यूमेंट पूरी तरह जनहित वाला है। पार्टियां लुभावनी और लोकप्रियता वाली घोषणाएं शामिल करती हैं, लेकिन इसमें ऐसा नहीं है।
राज्य को एक ईमानदार सरकार कैसी मिलेगी इसको ध्यान में रखकर इसे बनाया गया है। डाक्यूमेंट तैयार करने वाली समिति के संयोजक बची सिंह रावत ने कहा कि हमने संतुलित और विकास के साथ स्वच्छ और पारदर्शी शासन और सरकार का रोडमैप दिया है।
उन्होंने समिति सचिव अजेंद्र अजय के विशेष योगदान को सराहा। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि दृष्टिपत्र विकसित और उन्नत प्रदेश का विजन है।
युवा, राजधानी, कनेक्टिविटी, आपदा, जंगली पशुओं का आतंक, पहाड़ की जवानी और पानी से लेकर पलायन आदि पर फोकस रखा गया है।
इस अवसर पर प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा, सांसद राज्य लक्ष्मी शाह, राष्ट्रीय मंत्री तीरथ सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल आदि मौजूद रहे।