भाजपा से राज्य सभा सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने 25 जुलाई को इसकी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें पंजाब से दूर रहने को कहा था इसलिये उन्होंने राज्य सभा से इस्तीफा दिया।
सोमवार (25 जुलाई) को जब वह दस मिनट के लिए मीडिया से मुखातिब हुए भी तो केवल अपनी कही और पत्रकारों के सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया।
सिद्दू ने यह भी साफ नहीं किया किया है वह औपचारिक तौर पर भाजपा छोड़ चुके हैं या नहीं और आगे की उनकी क्या योजनायें हैं।
देशभक्ति और नैतिकता की दुहाई देकर इतना कहा कि उन्हें पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया था, इसलिए उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।
लेकिन, उनके दावे पर सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं भाजपा ने उन्हें पंजाब की कोर कमेटी का सदस्य भी बनाया हुआ था।
कोर कमेटी में रहते हुए उन्हें पंजाब से कैसे दूर किया जा सकता था? सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में कुछ नहीं कहा।