गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को कहा कि थलसेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सरकार को सौंप दिया है।
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की मंजूरी के बाद ही ये तय होगा कि वीडियो को सार्वजानिक किया जाना चाहिए या नहीं।
हंसराज अहीर ने पत्रकारों से कहा, “पहले दस्तावेज सौंपे जाते थे, अब समय बदल गया है। अब क्लिप सौंपे जाते हैं और इस मामले में भी क्लिप सरकार को सौंप दी गयी है।”
खबरों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान और कांग्रेस-केजरीवाल के सवाल उठाने के बाद सेना चाहती है कि इस कार्रवाई का वीडियो जारी किया जाए।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ वीडियो रक्षा मंत्रालय को सौंप दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) के साथ बैठक की। खबरों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा वीडियो ड्रोन के जरिये शूट किया गया था। कई तस्वीरें भी खींची गईं।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने अपने देश के मीडियो को पीओके का दौरा कराया था। उनके सामने झूठ कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी। पाकिस्तानी सेना के इस झूठे रवैये की दुनियाभर में किरकिरी हो रही है।