फ्रांस के उत्तरी हिस्से में दो हमलावरों ने एक चर्च के पुजारी को बंधक बनाने के बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी। फ्रांस के स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह घटना सेंट एतिएन दू रुवरी के नोरमांदी कस्बे की है।
यह हमला उस वक्त हुआ है जब फ्रांस ताबड़तोड़ आतंकी हमलों से उबर भी नहीं पा रहा है।
15 जुलाई को नीस में एक आतंकी ने ट्रक से कुचलकर 80 लोगों को मार डाला ता। नीस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।
नीस हमले में 84 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हो गए थे।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का दावा करने वाले दो आतंकवादियों द्वारा पादरी की कायराना हत्या किए जाने’ की निंदा की है।
ओलांद ने फ्रांस में एकता की अपील करते हुए कहा खतरा अब भी बहुत अधिक है। दो हमलावरों ने एक चर्च में लोगों को बंधक बना लिया और पुलिस कार्रवाई में मारे जाने से पहले बंधक बनाये गये एक पादरी की गला काट कर हत्या कर दी. तीन लोगों को बचा लिया गया।
मारे गए पादरी की पहचान 84 साल के जैक्स हैमेल के रुप में हुई है।
पोप फ्रांसिस ने पादरी की निर्मम हत्या पर दुख जताया है। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे का मकसद अब तक स्पष्ट हीं