नोटबंदी के जरिए कालेधन और फर्जी नोटों को खत्म करने के प्रयासों में सरकारी एजेंसियों ने संदिग्ध बड़ी जमा की जांच के सिलसिले में 1100 सर्च ऑपरेशन किए और आयकर विभाग ने 5100 नोटिस जारी किए।
इसमें 610 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की संपत्ति जब्त की गई जिसमें 513 नकदी है। यह जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी।
उनके मुताबिक यह कार्रवाई 9 नवंबर 2016 से 10 जनवरी 2017 के बीच हुई। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या सरकार ने 8 नवंबर को घोषित नोटबंदी के लक्ष्य को हासिल किए हैं।
वित्त मंत्री ने बताया कि इस पूरे अभियान में 110 करोड़ की नई करेंसी (500 और 2000 रुपए के नोट) जब्त किये हैं।